उरई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जिले की तहसीलों में मंडी परिसर से खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोग शाला भेजे हैं। अभिहित अधिकारी डॉ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने उरई क्षेत्र में नवीन गल्ला मंडी परिसर से गेंहू व मटर का नमूना लिया।

कोंच मंडी परिसर से अरहर की दाल, माधौगढ़ स्थित मंडी परिसर से गेंहू व मटर, कोंच मंडी परिसर से चावल का नमूना लिया। वहीं जिला अस्पताल के पास स्थित बजरंग मेडिकल स्टोर से मल्टीविटामिन सीरप का नमूना लिया। वहीं दुर्गा मेडिकल स्टोर पर खाद्य लाइसेंस न पाए जाने पर नोटिस जारी किया।

टीम ने कुल सात नमूने लेकर प्रयोग शाला जांच के लिए भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। टीम में आलोक कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रही।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज