संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Wed, 20 Sep 2023 12:23 AM IST

उरई। जिले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संबंधित गांव में पहुंचकर निरोधात्मक कार्रवाई की। अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है।

कोटरा क्षेत्र के बिनौरा पुर निवासी कमला (53) पत्नी रामप्रकाश का बुखार ठीक न होने पर परिजन उसे लेकर 14 सितंबर को झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जांच में उसमें डेंगू की पुष्टि हुई थी। इसी तरह डकोर ब्लॉक के कुठौंदा निवासी शिवकांति (30) पत्नी भूपेंद्र ने भी बुखार आने पर उरई मेडिकल कॉलेज में जांच कराई गई। जिसमें उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई। इसके अलावा महेबा ब्लॉक के मुसमरिया निवासी जगबंदन (65) की मलेरिया जांच में डेंगू की पुष्टि हुई।

महामारी विशेषज्ञ महेंद्र कुमार ने बताया कि जो भी डेंगू के केस मिले है। वहां टीम भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। संचारी रोग के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिन स्थानों पर मरीज मिले हैं। वहां टीमें भेजकर लार्वा साइड का छिड़काव के साथ बर्तनों को खाली कराने का काम किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। डेंगू मरीजों के घरवालों और आसपास के लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज