कोंच। पहूज नदी में बुधवार को मछली पकड़ने गया युवक डूब गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी में उसकी तलाश शुरू की थी। गुरुवार को उसका शव नदी में मिल गया है।

नदीगांव थाना क्षेत्र के भकरौल गांव निवासी भासू वाल्मीकि (30) बुधवार की दोपहर गांव के पास से निकली पहूज नदी में मछली पकड़ने गया था। वह नदी में डूब गया। गुरुवार की सुबह पुलिस ने उसका शव नदी से तलाश लिया। परिजनों ने बताया कि वह मिर्गी का मरीज था। उसकी मौत से परिजनों का हाल बेहाल है। (संवाद)



Source link

ब्रेकिंग न्यूज