जोल्हूपुर। विकासखंड महेवा के ग्राम बैरई में पांच दिन से ट्रांसफार्मर फुंकने से लोगों के सामने पानी से लेकर बिजली की समस्या है। शिकायत के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका।
लोगों ने बताया कि 150 परिवारों के सामने बिजली न आने से पानी का संकट है। आए दिन फाल्ट और ट्रांसफार्मर फुंकने से समस्या बनी रहती है। ग्रामीण घनश्याम, मुन्नालाल, गंदर्भ सिंह, शंकर सिंह, शिवराज सिंह आदि ने बताया कि समस्या की बिजली नहीं आने की जानकारी बिजली विभाग के कालपी के एसडीओ को दी। उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका।
परेशान होकर ग्रामवासी पानी के अभाव में धरना व प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। एसडीओ आदर्श राज का कहना है कि अभी ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है। जल्द व्यवस्था कराई जाएगी। (संवाद)