संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 24 Apr 2023 12:29 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। भतीजे के साथ बाइक से घर लौट रही महिला संतुलन खो बैठी जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गई। राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया, उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज उरई के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के सरीला गांव निवासी माधव प्रसाद की पत्नी विशुन (38) शनिवार को अपने भतीजे संजय के साथ बाइक से एक त्रियोदशी में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम से खाना खाकर जब वह बाइक से लौट रही थी, तभी वह वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे मेडिकल कालेज लाए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि महिला के दो पुत्र व एक पुत्री है। महिला की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।