संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 24 Apr 2023 12:17 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
कुठौंद। मंदिर के ठीक सामने शराब की दुकान खुलने से श्रद्धालुओं में खासी नाराजगी है। ग्रामीणों लिखित व मौखिक शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ब्लॉक के मदारीपुर में हनुमान मंदिर के साथ भगवान शिव की भी स्थापना की गई है। मंदिर के ठीक सामने अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान खोल लेने से यहां अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में जाना कम कर दिया है। महंत रामदास ने बताया कि धार्मिक स्थल से शराब की दुकान लगभग 50 मीटर दूर होनी चाहिए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भारत सिंह ने बताया कि कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत की गई लेकिन, सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीण राधामोहन, रामु सोनी, अर्चना तिवारी, साधना सोनी, उमाकांति देवी आदि का कहना है कि शराब ठेके को मंदिर के सामने से हटवाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाए।