कदौरा (जालौन)। क्षेत्र के ग्राम बागी में अंतरजनपदीय दंगल का आयोजन किया गया। इसमें मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के मुकेश कुमार व उमाशंकर बड़ागांव ( जालौन) की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही। मुकेश ने उमाशंकर को चित कर 10 हजार रुपये व शील्ड अपने नाम कर ली। वही प्रीतम हमीरपुर ने छोटू बांदा पर जीत दर्ज की। इसके अलावा कई और छोटी बड़ी कुश्तियां हुई।

रविवार शाम को ग्राम बागी मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष कजरी मेला के अवसर पर अंतरजनपदीय दंगल का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन पति रवि शिवहरे, ग्राम प्रधान राजबहादुर कुशवाहा, एसओ अजय कुमार, भाजपा नेता देवेंद्र सिंह, राजू गुप्ता ने सामूहिक रूप से किया।

इसमें कुलदीप हमीरपुर ने कानपुर के भीम पहलवान को हराया। जबकि राजू मसगांया ने बृजराज महोबा को पटकनी दी। इसी तरह उपेंद्र बड़ा गांव जालौन ने प्रमोद पहलवान कबरई को हराया। इस दौरान ग्राम प्रधान राजबहादुर कुशवाहा ने कहा कि कुश्ती भारतीय परंपरा को जीवित रखे हुए है। कुश्ती खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। संचालन उमाकांत ने किया। इस दौरान पूर्व प्रधान नंदलाल दुबे, भारत कुशवाहा, उमाकांत,चांद खां, जहूर हसन, दयाराम कुशवाहा, लल्लू सिंह, प्रदीप प्रधान, लालता प्रसाद साहू, विकास साहू आदि मौजूद रहे।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज