माधौगढ़।
देर रात तहसील मोड़ पर बाइक में लोडर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार रोड के दूसरी ओर जा गिरे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। ज्यादा घायल होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मढ़ा निवासी आशीष कुमार उर्फ रामू (34), भगवानपुरा निवासी रामवीर पाल (32) बाइक से बुधवार को बाजार करने आए थे। बाजार कर देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक तहसील मोड़ पर पहुंची थी रामपुरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात लोडर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर से बाइक सवार रोड के दूसरी ओर जा गिरे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस लोडर की तलाश में जुट गई है। (संवाद)