संवाद न्यूज एजेंसी

रामपुरा। स्वास्थ्य विभाग लखनऊ की टीम द्वारा रामपुरा व ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों की कार्यप्रणाली को परखा। लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की टीम ने मंगलवार एवं बुधवार को सीएचसी रामपुरा व टीहर, जायघा और जगम्मनपुर के अस्पतालों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने ज्यादातर सब कुछ सही देखने को मिला। जहां कुछ कमियां मिली तो उनको सुधार करने की हिदायत दी।

अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ शालिनी गुप्ता के नेतृत्व में आई टीम ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर टीहर में टीम ने सबसे पहले डिलेवरी रूम देखा। जहां पर साफ सफाई देखकर संतुष्टि जाहिर की। सीएचओ कक्ष का निरीक्षण किया जहां पर मौजूद दवा एवं अन्य इंस्ट्रूमेंट की जानकारी ली। आशाओं और एएनएम द्वारा बनाए जाने वाले रिकार्ड को भी परखा। उन्होंने सीएचओ व एएनएम को रिकार्ड और दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रदीप गौरव से लखनऊ की अपर निदेशक हेल्थ डॉ, शालिनी गुप्ता ने इस सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में पूछा तो प्रधान ने कहा कि इस सेंटर के खुलने से ग्रामीण जनता को राहत मिली है। इसके बाद सीएचसी रामपुरा में टीम ने हर पटल का बारीकी से निरीक्षण किया। छोड़ी बहुत कमियां मिलने पर उन्होंने सुधार के निर्देश दिए। टीम ने बताया कि निरीक्षण में कोई विशेष खामी नहीं मिली। यह बीहड़ क्षेत्र है। यहां पर अस्पतालों की स्थिति देखने आए हैं। इस दौरान अपर शोध अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक डॉ. शहजाद अहमद, एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय पांडे,बीपीएम शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

मरीजों एवं तीमारदारों के लिए शौचालय निर्माण शुरू

रामपुरा।

प्रधान टीहर ने बताया कि डिलेवरी एवं ओपीडी में आने वालों के लिए यहां शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस पर यहां पर शौचालय का निर्माण शुरू करवा दिया है ताकि आगंतुकों को कोई परेशानी न हो सके। इस दौरान एएनएम कुसुम और सीएचओ मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *