रिपोर्ट विजय द्विवेदी (जगम्मनपुर ब्यूरो चीफ) ✍️
(उरईजालौन) माधौगढ़ : जनपद जालौन में आज प्रसव पीड़ा से छटपटाती गर्भवती महिला का गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में डॉ. पूजा राजपूत ने सफल ऑपरेशन करके स्थानीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में डॉ.पूजा राजपूत (Gynecologist) ने एक ऐसी गर्भवती महिला का ऑपरेशन करने में सफलता हासिल की है कि यदि थोड़ा सा भी विलंब हो जाता तो जच्चा-बच्चा के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता था। मंगलवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में प्रसव पीड़ा से तड़पती ग्राम गोहनी(भंगा) निवासी 24 वर्षीय एक गर्भवती महिला को लाया गया जहां उसकी हालत देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता था कि यह प्रसव पीड़ा असामान्य है। चिकित्सालय में उपस्थित डॉ. पूजा राजपूत (Gynecologist) ने स्थिति को समझा और Stethoscope की मदद से गर्भस्थ शिशु की हार्टबीट (दिल की धड़कन) की जांच की जो 110 से 160 प्रति मिनट के सापेक्ष बहुत कम थी । ज्ञात हो कि यदि गर्भस्थ शिशु की हृदय गति सामान्य नहीं है । तो बच्चे को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। इन परिस्थितियों में जच्चा और बच्चा का जीवन खतरनाक स्थिति से गुजरता है । महिला चिकित्सक पूजा राजपूत ने इस स्थिति से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (अधीक्षक) डॉ. मनीष राजपूत एवं डॉ. कुलदीप राजपूत से चर्चा कर इमरजेंसी सीजर ऑपरेशन की जरूरत पर वल दिया। प्रभारी अधीक्षक डॉ.मनीष राजपूत एवं डॉ. कुलदीप राजपूत के साथ सहमति बनने पर डॉ.पूजा राजपूत ने गर्भवती महिला का वह ऑपरेशन किया जो मेडिकल कॉलेज या बहुत अधिक सुविधा साधन संपन्न चिकित्सालयों में ही संभव है । इस अवसर पर डॉ. कुलदीप राजपूत निस्तेजक के रूप में उपस्थित रहे । ऑपरेशन की सफलता से प्रसन्न डॉ. पूजा राजपूत ने बताया कि बच्चा जच्चा दोनों सुरक्षित हैं । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष राजपूत ने आस्वस्त किया कि इस प्रकार की सुविधा भविष्य में भी जारी रहेगी।
