{“_id”:”67b5d8c4e7226eb7c60beae1″,”slug”:”jalaun-technician-posted-in-medical-college-committed-suicide-by-hanging-himself-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun: मेडिकल कॉलेज में तैनात टेक्नीशियन ने फंदा लगाकर दी जान, पति का शव लटका देख चीख पड़ी पत्नी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दीपक सिंह की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेडिकल कॉलेज में तैनात एक्सरे टेक्नीशियन ने फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब पत्नी कमरे में पहुंची तो फंदे पर पति का शव लटका देख चीख पड़ी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी दीपक सिंह (35) दो वर्ष से उरई के राजकीय कॉलेज में संविदा पर एक्सरे टेक्नीशियन पद पर तैनात था। मंगलवार की रात वह खाना खाने के बाद कमरे में चला गया।