{“_id”:”67b5d8c4e7226eb7c60beae1″,”slug”:”jalaun-technician-posted-in-medical-college-committed-suicide-by-hanging-himself-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun: मेडिकल कॉलेज में तैनात टेक्नीशियन ने फंदा लगाकर दी जान, पति का शव लटका देख चीख पड़ी पत्नी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Jalaun: Technician posted in medical college committed suicide by hanging himself

दीपक सिंह की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मेडिकल कॉलेज में तैनात एक्सरे टेक्नीशियन ने फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब पत्नी कमरे में पहुंची तो फंदे पर पति का शव लटका देख चीख पड़ी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी दीपक सिंह (35) दो वर्ष से उरई के राजकीय कॉलेज में संविदा पर एक्सरे टेक्नीशियन पद पर तैनात था। मंगलवार की रात वह खाना खाने के बाद कमरे में चला गया।

Trending Videos

पत्नी बच्चों के साथ दूसरे कमरे में चली गई। तभी उसने कमरे में लगे हुक से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी सरिता प्राइमरी विद्यालय में सहायक अध्यापिका है। परिजन उसकी मौत की वजह नहीं बता पा रहे हैं। उसके एक पुत्र है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि खुदकुशी का कारण पता किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *