(उरईजालौन)जनपद के थानों पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा बाजार/ सार्वजनिक स्थानों, स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थान व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर छात्राओं/ बालिकाओं/ महिलाओं को जागरूक कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (112, 1090, 181, 108, 1076, 1098) की जानकारी दी गई।