Jewellery worth lakhs looted from women

police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एटा के थाना कोतवाली नगर में मिथिलेश कुमारी निवासी अवागढ़ हाउस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसके साथ टप्पेबाजी करते हुए आरोपी सोने की तीन अंगूठी और चार चूड़ियां चोरी कर ले गए। कुकर में जेवर रख दिए हैं, पानी गर्म करके लाओ, यह कहने के बाद आरोपी जेवर लेकर फरार हो गए।

Trending Videos

मिथिलेश कुमारी ने बताया कि 21 फरवरी को दोपहर के समय दो लोग दरवाजे पर आए। कहा कि वह पुराने बर्तनों को साफ करते हैं। घर पर पड़े हुए पुराने पीतल और तांबे के बर्तन साफ करा लो। उसके बाद आरोपी बोले कि वह जेवर भी साफ कर देते हैं। चांदी की अंगूठी साफ कराई।

उसके बाद सोने की तीन अंगूठी और चार चूड़ी साफ करने के लिए उनको दीं। इन आभूषणों को आरोपियों ने कुकर में डाल दिया और कहा जाओ इसमें पानी डालकर गर्म कर लो। कुकर लेकर किरायेदार गुंजन पानी गर्म करने जा रही थीं, तो देखा उसके अंदर कुछ नहीं है। 

लौटकर दरवाजे तक आए, तब तक आरोपी भाग गए। सीओ सिटी अमित कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की गहनता के साथ छानबीन और आरोपियों की पहचान व तलाश की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *