Two including former councilor s niece died in a road accident in Datia

मृतका का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

खुशीपुरा निवासी पूर्व पार्षद राज बिहारी की भतीजी काजल राय (24) समेत कार ड्राइवर प्रमोद की दतिया बाला जी रोड में सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसकी सहेली निधि पटेल घायल हो गई। उसे गंभीर हाल में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। काजल अपनी सहेली के साथ दतिया गई थी। वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस ने काजल शव का पोस्मार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है वहीं, काजल के परिजन इसे साजिश ठहरा रहे हैं।

खुशीपुरा निवासी पूर्व पार्षद राज बिहारी के बड़े भाई पल्टू की कई वर्ष पहले मौत हो गई थी। पल्टू की इकलौती पुत्री मां सुनीता के साथ खुशीपुरा इलाके में रहती थी। मां प्राइवेट काम करके जीविकोपार्जन करती थी। परिजनों का कहना है कि किसी काम से गुरुवार को काजल सीपरी बाजार निवासी अपनी सहेली निधि पटेल के साथ कार से दतिया गई थी।यहां से यह लोग बृहस्पतिवार रात लौट रहे थे। कार जैसे ही दतिया के बाला जी रोड तिराहे नहर के पास पहुंची। कार डिवाइडर आज ने की वजह से पलट गई।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। हादसे में ड्राइवर प्रमोद निवासी जालौन की मौके पर ही मौत हो गई। काजल ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया जबकि उसकी सहेली निधि गंभीर रुप से घायल हो गईं। गंभीर रुप से घायल होने की वजह से निधि को मेडिकल कॉलेज लाया गया। उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। यहां उसे अभी होश नहीं आया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *