
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
झांसी के ककरवई में बीमारी से परेशान एक बुजुर्ग ने पेड़ से लटककर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। ककरवई निवासी 60 वर्षीय जमना दास अहिरवार पुत्र घनईं एक साल से बीमारी से परेशान थे। उनकी पत्नी की भी कुछ माह पहले बीमारी के कारण ही मौत हो गई थी। पिछले एक साल से दोनों का उपचार चल रहा था।
दोनों की बीमारी के चलते घर की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई थी। इन्हीं परिस्थितियों के कारण शुक्रवार दोपहर बाद जमना दास ने धमनौड़ मौजा में स्थित अपने खेत की मेड़ पर लगे बेरी के पेड़ में रस्सी के सहारे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। चरवाहों द्वारा मिली जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र बिहारी लाल की सूचना पर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।