{“_id”:”69353846472d1b67340748e7″,”slug”:”jhansi-farmer-crushed-by-speeding-car-died-on-the-spot-2025-12-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: तेज रफ्तार कार ने किसान को कुचला, टक्कर लगने पर करीब 50 फीट दूर जा गिरा, मौके पर ही मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खेत पर जा रहे किसान को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में किसान उछलकर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतक मुरलीधर, फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रविवार सुबह रक्सा के सिजवाहा गांव में के पास खेत जा रहे मुरलीधर विश्वकर्मा को तेज रफ्तार कार इतनी जोरदार थी कि मुरलीधर करीब 50 फीट दूर जा गिरे। हादसे में गहरी चोट आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
कोतवाली के उन्नाव गेट निवासी मुरलीधर विश्वकर्मा पिछले 25 वर्षों से अपनी ससुराल सिजवाहा गांव में बाबूजी के डेरा पर रह रहते थे। परिजनों ने बताया रोजाना की तरह रविवार सुबह करीब 9:00 बजे मुरलीधर पैदल ही खेत की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह सिजवाहा गांव के पास पहुंचे पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और कार को पकड़ लिया। हादसे की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी ममता समेत अन्य परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।