Jhansi: 209 Hindu couples took the seven vows, while 31 Muslim couples performed Nikah.

कोछभांवर स्थित रामराजा गार्डन में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें 240 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। इनमें 209 हिंदू जोड़ों ने सात फेरे लिए तो 31 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह किया। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन मौजूद रहीं। इस दौरान उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब एवं निराश्रित महिलाओं के विवाह की समस्याओं का निराकरण किया गया है। सभी जोड़ों ने इस आयोजन का हिस्सा बन दहेज प्रथा जैसी एक बड़ी कुरीति को तोड़ने का कार्य किया है। इस दौरान उन्होंने नव युगल वर-वधुओं को प्रमाणपत्र भी वितरित किए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *