झांसी के टोड़ी फतेहपुर में किशोरपुरा गांव में रचना यादव हत्याकांड मामले में पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गरौठा निवासी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार ने कई सनसनीखेज खुलासे किए।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया रचना के प्रेमी पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल ने रचना के शरीर के टुकड़े करने के लिए 15 हजार रुपये की पेशगी के साथ एक लाख रुपये देने का सौदा किया था। पैसा मिलने से पहले ही संजय गिरफ्तार हो गया। प्रदीप भी बृहस्पतिवार देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान घायल होकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
Trending Videos
2 of 14
रचना यादव की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आरोपी प्रदीप ने पूछताछ के दौरान बताया कि नौ अगस्त को उसने महेबा के पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल उर्फ संजू एवं उसके भतीजे संदीप पटेल के साथ मिलकर रचना की हत्या की थी। पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल के भतीजे संदीप से उसकी जेल में दोस्ती हुई थी। रचना ने संजय पटेल पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
3 of 14
Jhansi Murder
– फोटो : अमर उजाला
संजय पटेल ने रची रचना को रास्ते से हटाने की साजिश
रचना के गर्भवती होने की आशंका से भी संजय पटेल परेशान था। रचना को रास्ते से हटाने के लिए संजय पटेल ने हत्या की साजिश रची। संदीप ने प्रदीप को भी शामिल कर लिया। शिनाख्त मिटाने के लिए संजय पटेल ने रचना के शव के टुकड़े करके फेंकने को कहा। यह काम प्रदीप को सौंपा।
उसे पेशगी के तौर पर 15 हजार रुपये दिए। काम होने पर एक लाख रुपये देने की बात कही। नौ अगस्त को रचना को रामराजा अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के बाद संदीप और प्रदीप के साथ संजय पटेल कार में लेकर निकला। उन लोगों ने कुल्हाड़ी और बोरी कार में छिपाकर रखी थी।
5 of 14
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आगे सीट पर बैठी रचना की संजय ने की थी हत्या
मौका मिलने पर संजय पटेल ने आगे सीट पर बैठी रचना का गला घोंट दिया। वहां से वह लोग किशोरपुरा गांव पहुंचे। यहां संदीप की मदद से प्रदीप ने शव के टुकड़े करके कुएं में फेंक दिए। हत्या के चार दिन बाद पुलिस ने 13 अगस्त को विनोद पटेल के खेत से रचना का कई टुकड़ों में बंटा शव बरामद किया था।