फोटो
– कई विभागों में खराब पड़े वाटर कूलर
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कई विभागों में ठंडा पानी नहीं आ रहा है। कई विभाग में तो पानी की समस्या बनी हुई है। विद्यार्थी दूसरे विभागों में ठंडे पानी के लिए जाते हैं।
गर्मी के इस मौसम में जहां सूरज आग बरसा रहा हो, ऐसे में ठंडा पानी पीने को मिल जाए तो राहत मिल जाती है। लेकिन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के तमाम विभाग ऐसे हैं, जहां पीने के पानी की समस्या है। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि पानी की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। गर्मी के इन दिनों में भी विद्यार्थी गरम पानी पी रहे हैं। क्योंकि विभाग में लगा वाटर कूलर काम ही नहीं कर रहा। विद्यार्थियों से बातचीत करने पर पता चला कि वे ठंडा पानी पीने के लिए वो दूसरे विभागों में जाते हैं। वहां भी ठंडा पानी नहीं होता तो लाइब्रेरी में पानी लेने जाते हैं।
कई दिनों से पानी नहीं आ रहा था, अभी दो दिन पहले ही पानी आना शुरू हुआ है, लेकिन ठंडा पानी अभी भी नहीं है। – संगम कुमार
गरम पानी है, इससे तो प्यास भी नहीं बुझती। ठंडे पानी के लिए दूसरे विभाग जाना पड़ता है। – स्नेहा गुप्ता
गर्मी के मौसम में इस इलाके का भूजल स्तर कम हो जाता है। हालांकि पानी की व्यवस्था हर विभाग में दुरुस्त करवाई जा रही है। – विनय कुमार सिंह, कुलसचिव