अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर बैंकों द्वारा 2000 रुपये के नोट जमा कराए जा रहे हैं। जनपद में चार दिनों के भीतर 90 करोड़ चार लाख रुपये मूल्य के दो हजार के नोट बैंकों के पास आ चुके हैं। इसमें से शुक्रवार को 23 करोड़ 70 लाख रुपये की नकदी जमा हुई।

दो हजार के नोट जमा करने की प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार को हुई थी। चार दिनों के भीतर ही जिले की 210 बैंक शाखाओं में 90 करोड़ चार लाख रुपये के नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं। इसमें से 52 करोड़ रुपये की धनराशि लोगों ने अपने बैंक खातों में जमा कराई, जबकि बाकी रकम बदलवाई। वहीं, बाजारों में भी दो हजार के नोटों की जमकर आवक हो रही है।

अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि बैंकों में आसानी से दो हजार के नोट जमा किए जा रहे हैं। आरबीआई के निर्देश पर नोट बदलवाने वालों से कोई आईडी प्रूफ भी नहीं लिया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *