झांसी। महानगर के आईटीआई, ब्रह्मनगर, पत्थर वाली गली, सिद्धेश्वर नगर, मस्जिद वाली गली, सूती मिल आदि क्षेत्र में जल निगम द्वारा छह माह पहले पाइपलाइन डाल दी गई है। लेकिन, यहां अबतक नल कनेक्शन नहीं दिए गए हैं।
गर्मी शुरू होते ही शहर में पानी की किल्लत बढ़ने लगी है। यहां रहने वाले लोगों को जलापूर्ति टैंकरों और हैंडपंपों के सहारे ही होती है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि गर्मियों में यहां बोरिंग सूख जाती है एवं यहां आने वाले टैंकर पर्याप्त नहीं होते हैं। ऐसे में यहां किल्लत बनी रहती है।
उधर, जल निगम के अधिशासी अभियंता मुकेश पाल सिंह का कहना है कि एजेंसी को घर-घर नल कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए हैं, जल्द ही कनेक्शन दिए जाएंगे।
छह माह पहले पाइपलाइन डाल दी गई है लेकिन अबतक कनेक्शन नहीं दिए। – हेमंत वर्मा
आईटीआई टंकी से पानी की सप्लाई होने की बात कह रहे हैं, लेकिन पहले कनेक्शन तो दें। – राजकुमारी
बोरिंग सूख गई है, ऐसे में टैंकरों से ही पानी भर रहे हैं, लेकिन पूरा नहीं पड़ता है। – नारायण दास
बोरिंग का खारा पानी ही इस्तेमाल करते हैं। मीठा पानी जरूरत पर खरीद लेते हैं। – नेहा
यहां लगे हैंडपंप खराब हैं, शिकायत की गई लेकिन अभी तक सुधरवाए नहीं गए। – संजय प्रसाद