झांसी। मनपसंद चुनाव चिन्ह आवंटित न होने से बरुआसागर नगर पालिका से अध्यक्ष पद की महिला उम्मीदवार ने पति के साथ मिलकर जमकर हंगामा काटा। चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उनको समझाने की कोशिश की लेकिन, दोनों चुनाव चिन्ह आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए हालांकि समझाने-बुझाने के बाद दोनों शांत होकर वापस लौट गए।
लक्ष्मी व्यायाम मंदिर परिसर में शुक्रवार को उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन हुआ। बरुआसागर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मिनी राय पत्नी नीरज राय को चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया। उन्होंने आवंटन कागजों में हस्ताक्षर भी कर दिए लेकिन, कुछ देर बाद वह दूसरे चुनाव चिन्ह की मांग करने लगीं। चुनाव अधिकारियों ने एक बार आवंटन के बाद बदलाव न होने की बात कही लेकिन, वह इस बात को मानने पर राजी नहीं हो रही थीं। उनका कहना था कि उनको गलत कागज दिखाकर हस्ताक्षर कराए गए। काफी देर तक इस बात पर विवाद होता रहा हालांकि वरिष्ठ अफसरों के दखल एवं नियमों का हवाला देने के बाद वह अपने पुराने चुनाव चिन्ह को लेने पर राजी हो गईं।