बीयू कैंपस और कॉलेजों में रिक्त सीटों पर प्रवेश की बढ़ी तिथि

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने व्यावसायिक कोर्सों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं 25 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

बीयू प्रशासन ने कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के जरिए संचालित कोर्सों एमएससी केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलोजी, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, एमबीए, एलएलएम, एमएससी एग्रीकल्चर साइंस, एमएड, डी फार्मा, एमफार्मा, बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चरल साइंस, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए ऑनर्स, बैचलर इन फिजियोथेरेपी, बीएलएड कोर्स में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए पांचवें चरण में 15 सितंबर तक प्रवेश कंफर्म कराने का मौका दिया गया था। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि अब 16 सितंबर से कॉलेजों के लॉगइन आईडी पर इन कोर्सों की मेरिट और प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों की सूची दी जाएगी। फिर कॉलेज में रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों 25 सितंबर तक ऑनलाइन प्रवेश कंफर्म करा सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को अपने साथ पंजीकरण आईडी और पासवर्ड ले जाना होगा। प्राचार्य अपने स्तर से मेरिट के आधार पर प्रवेश देंगे। वहीं, एमएससी केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलोजी, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, एलएलएम, एमफार्मा कोर्सों में रिक्त सीटों पर विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में मेरिट के आधार पर 25 सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर 16 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बीएससी व एमएससी एग्रीकल्चरल साइंस, बीएलएड कोर्सों में रिक्त सीटों पर कॉलेज सीधे प्रवेश नहीं ले सकेंगे। उन्हें रिक्त सीटों की पहले बीयू के प्रवेश सेल को सूचना देनी होगी।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज