ललितपुर। ललितपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या तीन पर शुक्रवार की देर रात को एक वृद्ध की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। जानकारी मिलने पर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके पास मिले आधारकार्ड से पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी।
मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर के थाना बिजरी के तसली कोठी निवासी ज्वाला साहू (83) पुत्र मनोहर साहू तीन दिन पहले हरिद्वार गया था। शुक्रवार की रात में वह हरिद्वार से लौटकर आए और ललितपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गए। रात करीब तीन बजे ट्रेन चलने के दौरान उसने ट्रेन पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चलती ट्रेन से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए जहां कुछ देर बाद ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान करके उसके परिजनों को सूचना दी। शनिवार की शाम को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर पोस्टमार्टम होने के बाद शव को लेकर घर चले गए।