29 जुलाई को अंसल कॉलोनी के गेट पर बेहोश छोड़कर भाग निकले थे दो युवक, काम दिलाने के बहाने टीकमगढ़ से बुलाया था
मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने लगाई गुहार
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। टीकमगढ़ निवासी विवाहिता को काम दिलाने के बहाने दो युवकों ने उसके साथ एक निर्माणाधीन मकान में सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे अंसल कॉलोनी गेट पर बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग निकले। पीड़िता शिकायत लेकर बजरंग चौकी पहुंची लेकिन, पीड़िता का आरोप है कि घटना के तीन बाद भी उसका मेडिकल नहीं कराया गया। मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
टीकमगढ़ के हीरापुर निवासी विवाहिता (29) ने बताया कि दतिया निवासी एक युवक से उसकी जान-पहचान थी। 29 जुलाई को युवक ने काम दिलाने के बहाने उसे झांसी बुलाया। यहां आरोपी युवक उसे लेकर मोटरसाइकिल से गुमनावारा स्थित एक निर्माणाधीन मकान में लेकर पहुंचा। जहां उसका एक दोस्त भी मौजूद था।
महिला का आरोप है कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अचेत अवस्था में उसे अंसल कॉलोनी गेट के बाहर छोड़कर दोनों भाग निकले। होश में आने के बाद पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। यहां से वह बजरंग पुलिस चौकी पहुंची। पुलिस को आपबीती बताई लेकिन, पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। तीन दिन बाद भी पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल नहीं कराया।
मंगलवार को युवती एसएसपी कार्यालय पहुंच गई। अब मामले की छानबीन की जा रही है। उधर, नवाबाद इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्र का कहना है कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।