झांसी। जिला अधिवक्ता संघ की मतदाता सूची फाइनल हो गई है, जो एल्डर्स कमेटी को सौंप दी गई है। जल्द निर्वाचन का कार्यक्रम तय किया जाएगा।
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जिला अधिवक्ता संघ की नई मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। इसमें 1707 मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं। यह सूची एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश नारायण द्विवेदी को सौंप दी गई है। यूपी बार काउंसिल की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि एल्डर्स कमेटी और जिला अधिवक्ता संघ जल्द निर्वाचन का कार्यक्रम तय करें। संघ के अध्यक्ष उदय राजपूत और सचिव छोटेलाल वर्मा ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम तय करने के लिए एक-दो दिन में बैठक की जाएगी।
बता दें कि यूपी बार काउंसिल के पास कई शिकायतें पहुंची थीं, जिनमें अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों पर चुनाव देरी से कराने के आरोप लगाए गए थे। इस पर बार काउंसिल ने एक जांच समिति गठित की थी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर अब बार काउंसिल की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।