चुनावी आचार संहिता के चलते अटक गई थी विधायक निधि

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के साथ विधायकों की निधि की पहली किस्त जारी कर दी गई। झांसी के सभी आठ विधायकों के खाते में पहली किस्त के डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये दिए गए हैं। जनपद में कुल 12 करोड़ रुपये से काम कराए जा सकेंगे। शेष रकम के अगले छह माह के भीतर आने की उम्मीद है। विधायक निधि आने के साथ ही डीआरडीए ने प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

नए वित्तीय वर्ष के आरंभ होने के साथ ही विधायक निधि की रकम भेज दी जाती है लेकिन, इस दफा नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से यह पैसा समय से जारी नहीं हो सका। आचार संहिता खत्म होने के बाद पिछले सप्ताह यह रकम जारी हुई। इसमें उपसभापति मानवेंद्र सिंह, भाजपा एमएलसी रमा निरंजन, बाबूलाल तिवारी, मान सिंह यादव समेत विधायक रवि शर्मा, राजीव सिंह पारीछा, जवाहर लाल राजपूत एवं डा.रश्मि आर्या को पहली किस्त के तौर पर डेढ़ करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस तरह जनपद को विधायक निधि के तौर पर कुल करीब 12 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं। विधायक निधि की शेष रकम अगले कुछ माह के भीतर भेजी जाएगी। निदेशक सुनीन कुमार के मुताबिक निधि का पैसा खाते में आ गया है। विधायकों से प्रस्ताव मांगा गया है।

इनसेट

गाइड लाइन में नहीं हुआ बदलाव

विधायक निधि से कराए जाने वाले कार्यों की गाइड लाइन में इस वित्तीय वर्ष में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। पुरानी गाइड लाइन के मुताबिक विधायक निधि से सरकारी भवनों की मरम्मत समेत अन्य मरम्मत कार्य नहीं कराए जा सकेंगे हालांकि सड़कों की मरम्मत की छूट रहेगी। मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्य कराए जा सकेेंगे। एनजीओ से कार्य कराने में रोक रहेगी।

यह काम नहीं करा सकेंगे

– अनुदान अथवा ऋण देना काम

– स्मारक अथवा स्मारक बनवाने का काम

– किसी व्यक्ति विशेष के फायदे के लिए कोई संपत्ति की खरीद करना

– केंद्र अथवा राज्य सरकार के भवनों का निर्माण अथवा मरम्मत करना

000

यह काम कराए जा सकेंगे

सड़क निर्माण, टूटी सड़कों की मरम्मत, नाली अथवा पुलिया मरम्मत

वृद्घ अथवा विकलांग जनों के लिए आश्रय स्थल

खेलकूद सुविधाएं विकसित करने संबंधी कार्य

सार्वजनिक सिंचाई के कार्य

शवदाह स्थल, श्मशान गृह अथवा कब्रिस्तान का निर्माण

आवासीय विद्यालय का निर्माण

रेडक्रास सोसाइटी को एंबुलेंस

किसी गंभीर रोगी का इलाज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *