झांसी। गेहूं कटाई के बाद किसान अपना गेहूं केंद्र पर लेकर पहुंच रहे हैं। अभी तक 67 केंद्राें का खाता खुल चुका था पर भोजला मंडी का खोता नहीं खुला था लेकिन मंगलवार को भोजला मंडी में भी एक किसान से 54.5 क्विंटल गेहूं खरीद कर खाता खोला गया है।
Source link
