{“_id”:”66dffc217cbd4e6cd40ddaed”,”slug”:”jhansi-news-husband-committed-suicide-because-of-his-wife-did-not-come-to-repeated-calls-from-home-police-a-2024-09-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: पत्नी के कारण पति ने की आत्महत्या, मायके से बार-बार बुलाने पर भी नहीं आई, पुलिस मामले की जांच में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घरेलू विवाद से परेशान झांसी का युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
रक्सा गांव में एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या कर ली। 29 वर्षीय मंगला अहिरवार ने तनाव और मतभेदों के चलते फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। राजापुर गांव के निवासी मंगला अहिरवार, जो गांव में रहकर प्राइवेट काम करता था।परिजनों के मुताबिक पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी से मतभेद शुरू हो गए थे, जिससे जीवन में तनाव बढ़ गया। पत्नी कुछ समय बाद उसे छोड़कर मायके में जाकर रहने लगी। मंगला ने कई बार उसे वापस बुलाने की कोशिश की लेकिन, वह उसके साथ रहने को राजी नहीं थी।
परिजनों के अनुसार, मंगला और उसकी पत्नी के बीच पिछले छह महीनों से कोई संवाद नहीं था। सोमवार को खाना खाने के बाद, मंगला ने अपने कमरे में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह उसका शव कमरे में मिला। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।