आगरा। मथुरा में मालगाड़ी हादसे के करीब 30 घंटे बाद रेल यातायात सुचारु हो गया लेकिन यात्रियाें की परेशानी खत्म नहीं हो सकी है। ट्रेनें अब भी समय पर नहीं चल रही हैं। मजबूरी में यात्री टिकट रद्द कराकर दूसरे साधनों से जा रहे हैं। इससे उन्हें मुंहमांगी रकम खर्च करनी पड़ रही है।वहीं छठ मनाने के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों की स्टेशन पर काफी भीड़ दिखी।

छतरपुर जाने के लिए आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही यात्री सीमा सोनी ने बताया कि झेलम एक्सप्रेस को दोपहर 2:10 पर आना था। ट्रेन का इंतजार बढ़ता जा रहा है। हमें झांसी जाना है। वहां से छतरपुर के लिए ट्रेन पकड़नी थी। झेलम लेट है, इससे हमारी छतरपुर की ट्रेन छूट जाएगी। उन्होंने कहा कि मजबूरी में अब हम परिवार के साथ झांसी तक टैक्सी से जा रहे हैं। टैक्सी के लिए 5000 रुपये खर्च करना पड़ रहा है।

दूसरे यात्री शिवकुमार ने बताया कि बुधवार को परिवार के साथ ग्वालियर जाना था। हादसे के बाद ट्रेन रद्द होने की सूचना मिली थी। अब बृहस्पतिवार को परिवार के साथ जा रहा हूं। ग्वालियर जाने के लिए झेलम एक्सप्रेस का इंतजार कई घंटे से कर रहे हैं, सही समय नहीं पता चल रहा है।

मालगाड़ी के पलटे थे 12 डिब्बे

मंगलवार रात करीब 8:30 बजे मथुरा के वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 12 डिब्बे पलट गए थे। इससे आगरा-दिल्ली रेलमार्ग पूरी तरह ठप हो गया था। कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द हो गईं और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए। बुधवार देर रात तक अप, डाउन और तीसरी लाइन को चालू कर दिया गया। इससे अधिकतर ट्रेनें चलने लगीं। जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया था, उनको नियत मार्ग से चलाया जा रहा है।

बहाल हुई रद्द ट्रेनें

हादसे के बाद रद्द ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। इनमें पलवल आगरा कैंट मेमू, आगरा कैंट टूंडला मेमू, खजुराहो वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, सोगारिया इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गतिमान एक्सप्रेस शामिल हैं। साथ ही जिन ट्रेनों को टूंडला के रास्ते चलाया जा रहा था, वह भी अब अपने नियत मार्ग पर चलने लगी हैं। इनमें प्रमुख ट्रेनों में हजूर साहिब एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, नई दिल्ली अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, हरिद्वार-मुंबई एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन अंबिकापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पुणे सुपरफास्ट शामिल हैं।

हेल्प डेस्क खाली

आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क पर बृहस्पतिवार को कोई कर्मचारी नहीं दिखा। ट्रेन लेट होेने के कारणों का पता करने के लिए यात्रियों को भटकना पड़ा।

जनरल में करना पड़ा सफर

छठ पर्व की शनिवार से शुरुआत है। ऐसे में जिन यात्रियों को ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिला उन्हें सामान्य श्रेणी के कोच में यात्रा करनी पड़ी। बिहार के गया जा रही यात्री दीपिका ने बताया कि कई दिन से आरक्षण कराने में लगे थे लेकिन हुआ नहीं। सामान्य टिकट पर ही यात्रा करनी पड़ रही है। आगरा कैंट और ईदगाह स्टेशन पर बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों की ज्यादा भीड़ रही।

जांच होगी शुरू

आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा-दिल्ली मार्ग को सुचारु कर दिया गया है। रद्द ट्रेनें बहाल कर दी हैं। हादसे की जांच के लिए टीम का गठन किया जा रहा है। जांच की शुरू की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *