मुहम्मदाबाद। नमामि गंगे योजना के तहत डाली गई पाइप लाइनों से पानी घरों तक नहीं बल्कि खेतों में पानी भर रहा है। दरअसल, योजना की पाइप लाइन फट गई है। खेतों में पानी भरने से बुआई लेट हो रही है। किसानों का कहना है कि शिकायत कई बार विभाग कर चुके हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ। डकोर ब्लॉक के कुसमिलिया गांव से चिल्ली गांव के बीच पाइप लाइन टूटी पड़ी है। इससे खेत में पानी भर रहा है। इस समय खेत में हरी मटर की बुआई का समय चल रहा है लेकिन पानी भरने की वजह से इसमें व्यवधान आया है। कुसमिलिया के किसान बसंत बरार का कहना है कि जब पाइपलाइन पड़ रही थी उस वक्त मना भी किया था। अब पाइप लाइन फटने से बुआई नहीं हो पाएगी।
अब खेतों में पानी भरा हुआ है। इससे समस्या आ रही है। किसान रमेश, चतुर सिंह, रामकुमार, विनय आदि का कहना है इस समस्या को जल्द से जल्द सही करा जाए। सुनवाई नहीं होती है तो इसका असर पैदावार पर पड़ेगा।

फोटो-11-टूटी पाइपलाइन दिखाता किसान। संवाद

फोटो-11-टूटी पाइपलाइन दिखाता किसान। संवाद

फोटो-11-टूटी पाइपलाइन दिखाता किसान। संवाद
