
रोजगार मेला
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
हाथरस में आगरा रोड स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय पर एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में आई कंपिनियों के प्रतिनिधियों ने मेले में शामिल होने आए 250 बेरोजगारों का साक्षात्कार लिया। इसमें से 112 अभ्यार्थियों का चयन हो गया। चयनित अभ्यार्थियों के चेहरे खिले हुए थे।
बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का अयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में किया गया। रोजगार मेले में कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 250 बेरोजगार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए। साक्षात्कार में कुल 112 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त कुछ कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी दिए गए।
रोजगार मेले में जिनेवा क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड अलीगढ़, ग्रो फास्ट आर्गेनिक डायमंड प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड मथुरा, जेके ऑटोमोबाइल्स एंड इलैक्ट्रॉनिक एंटरप्राइजेज लखनऊ, ग्रो फास्ट आर्गेनिक डायमण्ड प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ व विप्रो इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ कंपनियों के प्रतिनिधियों एचआर द्वारा भाग लिया गया।