उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। छिबरामऊ इलाके में सिरफिरे युवक ने शुक्रवार को अपनी पत्नी को बुलवाने के लिए उसके दो बच्चों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। कभी खुद को तो कभी बच्चों को गोली मारने की धमकी देते हुए आठ घंटे तक पुलिस को छकाया। पुलिस ने किसी तरह बच्चों को मुक्त कराया। इसके बाद मुठभेड़ में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। सिरफिरे के फायर झोंकने से हाथ में गोली लगने से एसओजी प्रभारी भी घायल हो गए।

loader




Kannauj Crime News: Man Held Wife Children Hostage at Gunpoint for 8 Hours Police Rescued Safely

खुद की कनपटी पर तमंचा लगाकर धमकी देता आरोपी दीपू
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


तालग्राम क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी दीपू चक ने छिबरामऊ निवासी महिला से चार माह पहले कोर्ट मैरिज की थी। महिला के पहले पति की मौत हो चुकी है। उसकी 13 साल की बेटी और आठ साल का बेटा नानी के घर में रहते हैं। कुछ दिन पहले महिला दीपू को छोड़कर कहीं चली गई।

 


Kannauj Crime News: Man Held Wife Children Hostage at Gunpoint for 8 Hours Police Rescued Safely

बच्चे को पकड़कर बैठा आरोपी दीपू
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


एएसपी अजय कुमार के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे दीपू पत्नी की तलाश में उसके मायके पहुंचा। दीपू ने उसके दोनों बच्चों को कमरे में तमंचा सटाकर बंधक बना लिया। लोगों की सूचना पर 12:30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने लगी। 

 


Kannauj Crime News: Man Held Wife Children Hostage at Gunpoint for 8 Hours Police Rescued Safely

खिड़की से मदद के लिए गुहार लगाती किशोरी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मौका देखकर बेटी बाहर आ गई। एएसपी अजय कुमार दरवाजा खुलवाने के लिए घंटों दीपू से बात करते रहे लेकिन वह पत्नी को बुलवाने की जिद पर ही अड़ा रहा। एसओजी प्रभारी देवेश पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

 


Kannauj Crime News: Man Held Wife Children Hostage at Gunpoint for 8 Hours Police Rescued Safely

आरोपी के चंगुल से सकुशल छूटा बच्चा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


शाम करीब 7:13 बजे एसओजी ने पत्नी को बुलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद बेटे को कमरे से बाहर निकलवाया। एसओजी प्रभारी दीपू को पकड़ने लगे तो उसने तमंचे से फायर कर दिया। गोली एसओजी प्रभारी के हाथ को छूते हुए निकल गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली दीपू के पैर में लगी। शाम करीब 7:15 बजे पुलिस उसे गिरफ्तार कर सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *