सिपाही की मेडिकल काॅलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बेटी की गेस्ट हाउस में एक तरफ शादी चल रही थी और दूसरी तरफ घर से 15 लाख की चोरी हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मूलरूप से कानपुर देहात के शिवली थानाक्षेत्र के फत्तेपुर गांव के रहने वाले चंद्रशेखर सिपाही हैं। वह फतेहगढ़ में एसपी ऑफिस में वेतन भुगतान दफ्तर में तैनात हैं। तीन साल से वह बगदौधी कछार में अपना मकान बनवा कर रह रहे हैं।
उनकी बेटी डॉ. शिल्पी जीएसवीएम मेडिकल कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। डॉॅ. शिल्पी की शादी तीन नवंबर को बिठूर साईं दरबार के पास स्थित गेस्ट हाउस से थी। परिजन घर में ताला बंद करके शादी में शामिल होने गेस्ट हाउस गए थे। देर रात पड़ोसी नरेंद्र सैनी गेस्ट हाउस से लौटे तो उन्होंने चंद्रशेखर के घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा। इसके बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर सिपाही का बेटा अंशू मौके पर आया। उसने घर के अंदर जाकर देखा तो घर के कमरों के दरवाजे और अलमारी की तिजोरियां टूटीं थीं।
तिजोरी में रखे 7.75 लाख रुपये और मां कांति देवी के करीब साढ़े सात लाख रुपये सोने व चांदी के जेवर गायब थे। बिठूर इंस्पेक्टर प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
दुल्हन बनी बेटी को नहीं दी चोरी की सूचना
परिजनों के अनुसार, जब चोरी की जानकारी हुई तब जयमाल की रस्म चल रही थी लेकिन शादी की खुशियाें में चोरी की सूचना से माहौल का उत्साह कम न हो जाए तो इसके लिए बेटी को इसके बारे में सूचना नहीं दी।
