Kanpur Fire Accident News: दानिश ने फोन उठते ही चीखते हुए कहा कि कासिफ कहां हो, घर में आग लगी है। एक पल के लिए तो कुछ समझ ही नहीं आया। तब तक फोन कट गया। जब तक कुछ समझ पाता 9:14 बजे दानिश भाई का फोन आ गया। बोले कासिफ..मेरे भाई आग लग गई…जान बचाओ।

रोते हुए कासिफ
– फोटो : amar ujala
Trending Videos
