loader


कानपुर के गोविंद पाल हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। हैलट में भर्ती गोविंद पाल के दोस्त शिवम ने पुलिस को चौंकाने वाली बातें बताई हैं। शिवम ने पुलिस को बताया कि कार से टक्कर मारने के बाद फौजी मनोज यादव और उसके साथियों ने लाठी डंडों से पीटा। सिर में चोट लगने से दीपक बेहोश हो गया और गोविंद की मौके पर मौत हो गई। शिवम ने बताया कि मुझे भी बेहोशी आ रही थी। इतने में एक पीली टीशर्ट पहने युवक ने मेरी नाक पर उंगली लगाकर देखा कि मैं जिंदा हूं कि नहीं। 




Trending Videos

Kanpur Govind Pal murder case New reveal Govind Pal friend Shivam told Story to police

2 of 7

गोविंद पाल का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


दूसरे ने मेरी छाती में धक्का देना शुरू किया। डर के कारण मैंने कोई हरकत नहीं की। तब वो मुझे मरा समझ वह भाग निकले। बीते एक मार्च को प्रधान के भतीजे गोविंद पाल की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले की जांच कर रही पुलिस ने घायल शिवम और दीपक के बयान लिए। दोनों ने बताया कि गोविंद के दोस्त आदि का विवाद निपटाने के लिए फौजी मनोज यादव के गांव पहुंचे थे। 

 


Kanpur Govind Pal murder case New reveal Govind Pal friend Shivam told Story to police

3 of 7

विलाप करते परिजन
– फोटो : अमर उजाला


मनोज ने अपने साथियों के साथ मिलकर आदि और उसके लोगों पर हमला कर फायरिंग की। इस दौरान दीपक, गोविंद और शिवम एक ही स्कूटी पर भागे। मनोज यादव ने अपने साथियों के साथ कार से उनका पीछा किया और स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी उतरे और लाठी-डंडों, लात-घूंसों से तीनों पर हमला कर दिया जिसमें गोविंद की मौके पर मौत हो गई थी।

 


Kanpur Govind Pal murder case New reveal Govind Pal friend Shivam told Story to police

4 of 7

हादसे के बाद टूटी स्कूटी
– फोटो : अमर उजाला


सोमवार देर शाम डॉक्टरों ने शिवम की टूटी हुई टांग का ऑपरेशन किया। शिवम के मुताबिक, आरोपियों में से एक ने कहा कि इन सबको उठाकर नहर में फेंक दो। इसपर दूसरे आरोपी ने कहा था कि हम सब फंस जाएंगे। तब सभी आरोपी वहां पर सबको मरा समझ कर मौके से भाग निकले थे।

 


Kanpur Govind Pal murder case New reveal Govind Pal friend Shivam told Story to police

5 of 7

थाने के बाहर भीड़
– फोटो : अमर उजाला


एडीसीपी पश्चिम बृजेंद्र द्विवेदी ने कहा कि घायलों के बयान दर्ज किए गए हैं। बयानों में विरोधाभास है। हालांकि उनके बयानों की समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *