Kanpur News: बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दूसरा घायल हो गया। हादसा कोहना थानाक्षेत्र में हुआ।

युवक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”683dca215ee80b2ba501dede”,”slug”:”kanpur-high-speed-car-hits-bike-one-dead-other-youth-in-critical-condition-2025-06-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
युवक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
रेस्टोरेंट से घर लौट रहे दो युवकों की बाइक में रविवार रात 100 की स्पीड से दौड़ रही कार ने रेव थ्री चौराहे के पास पीछे से टक्कर मार दी। वीआईपी रोड पर हुए हादसे में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर कई फीट दूर गिरे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हैलट अस्पताल पहुंचाया। वहां एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
रानीघाट पुराना कानपुर निवासी सिक्योरिटी गार्ड अशोक कुमार निषाद का बेटा आदित्य कुमार निषाद (23) सिविल लाइंस स्थित वाइब रेस्टोरेंट एंड लांज में काम करता था। रविवार रात करीब डेढ़ बजे वह क्षेत्र के रहने वाले रेस्टोरेंट के शेफ रवि के साथ बाइक से घर लौट रहा था। बाइक रवि चला रहा था जबकि आदित्य पीछे बैठा था। अभी दोनों वीआईपी रोड पर रेव थ्री चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि परमट से कंपनी बाग चौराहे की तरफ जा रही तेज रफ्तार हॉन्डा अमेज कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।