{“_id”:”679115dcea1ef00f6804a62c”,”slug”:”kanpur-illegal-encroachments-in-unnayan-basti-marked-action-will-be-taken-soon-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: उन्नयन बस्ती के अवैध कब्जे चिह्नित, जल्द होगी कार्रवाई, शिकायत के बाद जागा प्रशासन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जांच करने पहुंची अफसरों की टीम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कल्याणपुर के इंद्रानगर स्थित उन्नयन बस्ती में अवैध कब्जे की शिकायत पर अफसरों की टीम बुधवार को जांच करने मौके पर पहुंची। टीम ने बस्ती के अंदर किए कब्जों का निरीक्षण कर समाज कल्याण अधिकारी और अधीक्षक से जमीन की पूरी जानकारी ली। वहीं, पीड़िता चंद्रावती की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकान और दुकान का निरीक्षण किया। एडीएम एफआर राजेश कुमार ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और जमीन के साक्ष्य लेकर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के कारण इंद्रानगर स्थित उन्नयन बस्ती में खाली जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों और जिम्मेदारों ने कब्जे करने वालों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में नोटिस देकर सिर्फ खानापूरी कर दी। विभाग स्तर से जमीन बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। बीते दो माह पहले पीड़िता चंद्रावली ने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से शिकायत करते हुए कहा था कि भूमि संख्या 86 पर श्याम सिंह ने राणा ने जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण करा लिया है।
जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त राजेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी और कल्याणपुर थाना एसीपी से जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। बुधवार को प्रशासन की टीम कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंची। टीम ने अवैध कब्जों को चिह्नित करते हुए पीड़िता की जमीन पर किए गए निर्माण का निरीक्षण किया।
शिकायत पर टीम जांच करने पहुंची थी। बस्ती के अंदर भी निरीक्षण कर अवैध कब्जे देखे गए हैं। पीड़िता के दावे वाली जमीन का मुआयना कर दोनों पक्षों से जमीन के कागजात मांगे गए हैं। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। – राजेश कुमार, एडीएम वित्त