loader


कानपुर में बादशाहीनाका का गुलियाना क्षेत्र कई दशक से अपराध बाहुल्य क्षेत्र रहा है। यहां पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ अपराधियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया था। ऐसे ही कुछ शातिरों के साथ हत्यारोपी जितेंद्र यादव का भी उठना बैठना रहा है।

वह बचपन से ही छोटी छोटी वारदातों में शामिल हो गया था। यह जानकारी पुलिस की जांच में सामने आया है। बादशाहीनाका इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बिजली का बिल जमा न करने के विवाद में छोटे भाई का हत्यारोपी जितेंद्र यादव बचपन से अपराध में सक्रिय हो गया था।




Trending Videos

Kanpur Murder The accused was active in crime since childhood he had killed a youth in public in 2007

kanpur murder case
– फोटो : amar ujala


रेलवे गोदाम से सामान करता था गायब

उसके दबदबे के कारण किसी की आवाज उठाने की हिम्मत नहीं थी। इसी कारण घटना को अंजाम देते समय परिजन भी उसको रोकने का साहस नहीं जुटा सके। जितेंद्र बचपन में गुलियाना से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे गोदाम से सामान गायब करता था।


Kanpur Murder The accused was active in crime since childhood he had killed a youth in public in 2007

जानकारी देते मृतक के परिजन
– फोटो : amar ujala


सरेआम कर दी थी युवक की हत्या

उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न होने का एक कारण यह भी था कि गुलियाना क्षेत्र में शहर के कई नामी अपराधियों की आवाजाही थी। वे दोनों पक्षों को डांट डपट कर शांत करा देते थे। क्षेत्र में अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए 2007 में जितेंद्र ने कुछ साथियों संग कोपरगंज चौराहे पर देवी दही वाले के परिवार के युवक की सरेआम हत्या कर दी थी।


Kanpur Murder The accused was active in crime since childhood he had killed a youth in public in 2007

kanpur murder case
– फोटो : amar ujala


चार साल पहले जेल से छूटकर आया

इसमें वह जेल गया था। जितेंद्र कलक्टरगंज में अपना आतंक बनाए हुए था। हत्या के मामले में जितेंद्र को सजा हुई और वह 15 साल से ज्यादा समय तक जेल में रहा। चार साल पहले वह जेल से छूटकर आया और बर्फ का काम करने लगा।


Kanpur Murder The accused was active in crime since childhood he had killed a youth in public in 2007

kanpur murder case
– फोटो : amar ujala


ये था पूरा मामला

बादशाहीनाका क्षेत्र में बिजली का बिल जमा न करने को लेकर शनिवार की सुबह सगे भाइयों में विवाद हो गया। बड़े भाई जितेंद्र यादव ने छोटे भाई विजेंद्र यादव (37) को पहले डंडे से जमकर पीटा फिर दिल में सूजा घोंपकर उसकी हत्या करने के बाद मौके भाग निकला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर खून से सना सूजा बरामद किया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *