न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 06 Apr 2025 08:48 PM IST

Kanpur News: प्लॉट दिलाने का झांसा देकर फौजी की पत्नी से 6.48 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 


Kanpur: On the pretext of getting a plot, a soldier's wife was cheated of Rs 6.48 lakhs

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया


loader



विस्तार


चकेरी के अहिरवां निवासी फौजी की पत्नी से जालसाजों ने प्लाॅट दिलाने का झांसा देकर 6.48 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने उन्हें सरकारी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री थमा दी। जब वह निर्माण करवाने पहुंची तो ठगी की जानकारी हुई। पीड़िता ने डीसीपी पूर्वी के आदेश पर चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है।

Trending Videos

नर्वल निवासी सीमा सिंह के पति फौज में है। सीमा ने बताया कि वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात सनिगवां निवासी सुमित द्विवेदी और मंगला विहार निवासी रवि विश्वकर्मा से हुई। आरोपियों ने उन्हें अहिरवां में 6.48 लाख रुपये का प्लॉट दिलाने का झांसा दिया। सीमा ने आरोपियों को रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने 15 दिसंबर 2021 को रजिस्ट्री कर दी। कुछ माह बाद जब वह प्लॉट पर निर्माण कराने पहुंची तो उन्हें जानकारी हुई कि जमीन सरकारी है। इसके बाद सीमा ने आरोपियों से रकम वापस मांगी। आरोपी पहले तो टालमटोल करते रहे। फिर वर्ष 2024 में उन्होंने सख्ती के साथ रकम मांगी तो आरोपी धमकाने लगे। थाने में सुनवाई न होने पर उन्होंने डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह से शिकायत की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *