{“_id”:”67f29ad13e1e5486cc020b7c”,”slug”:”kanpur-on-the-pretext-of-getting-a-plot-a-soldier-s-wife-was-cheated-of-rs-6-48-lakhs-2025-04-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: प्लॉट दिलाने के बहाने फौजी की पत्नी से 6.48 लाख ठगे, किसान की जमीन बता सरकारी जमीन की कर दी रजिस्ट्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 06 Apr 2025 08:48 PM IST
Kanpur News: प्लॉट दिलाने का झांसा देकर फौजी की पत्नी से 6.48 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चकेरी के अहिरवां निवासी फौजी की पत्नी से जालसाजों ने प्लाॅट दिलाने का झांसा देकर 6.48 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने उन्हें सरकारी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री थमा दी। जब वह निर्माण करवाने पहुंची तो ठगी की जानकारी हुई। पीड़िता ने डीसीपी पूर्वी के आदेश पर चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है।
Trending Videos
नर्वल निवासी सीमा सिंह के पति फौज में है। सीमा ने बताया कि वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात सनिगवां निवासी सुमित द्विवेदी और मंगला विहार निवासी रवि विश्वकर्मा से हुई। आरोपियों ने उन्हें अहिरवां में 6.48 लाख रुपये का प्लॉट दिलाने का झांसा दिया। सीमा ने आरोपियों को रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने 15 दिसंबर 2021 को रजिस्ट्री कर दी। कुछ माह बाद जब वह प्लॉट पर निर्माण कराने पहुंची तो उन्हें जानकारी हुई कि जमीन सरकारी है। इसके बाद सीमा ने आरोपियों से रकम वापस मांगी। आरोपी पहले तो टालमटोल करते रहे। फिर वर्ष 2024 में उन्होंने सख्ती के साथ रकम मांगी तो आरोपी धमकाने लगे। थाने में सुनवाई न होने पर उन्होंने डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह से शिकायत की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।