Kanpur: Trains will go to Prayagraj every 15 minutes on Mahashivratri

स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


महाशिवरात्रि पर होने वाले अंतिम अमृत स्नान के लिए रेलवे सेंट्रल स्टेशन से प्रयागराज के लिए तीन दिन में तीन सौ से ज्यादा ट्रेनें चलवाएगा। इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह और एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन पर 25, 26, 27 फरवरी को पर्याप्त इंतजाम रहेंगे।

Trending Videos

महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान 26 फरवरी को होगा। इससे पहले व बाद में सेंट्रल स्टेशन से लाखों यात्री प्रयागराज के लिए सफर करेंगे। डिप्टी सीटीएम के मुताबिक यात्रियों को स्टेशन से औसतन हर 15 मिनट में प्रयागराज के लिए ट्रेन मिलेगी। मेमू के दस रैक पहले से मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त दस और मंगाए जाएंगे। वाशिंग लाइन पर ट्रेन चालक दल के सदस्यों के साथ तैयार खड़ी रहेगी। यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर तत्काल एक के बाद एक मेमू रवाना की जाएगी। जीएमसी (गोविंदपुरी) और न्यू लोको वर्कशॉप में भी रिजर्व कोच खड़े किए जाएंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *