Kanpur News: गंगा स्नान के दौरान महिलाओं से हुई छेड़छाड़ के विरोध में लाठी-डंडे चले। घटना ड्योढ़ीघाट की है।

जमकर चले लाठी-डंडे
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”684ef98b43da7e1f5e041307″,”slug”:”kanpur-women-molested-during-ganga-bath-lathi-charge-in-protest-video-goes-viral-2025-06-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: गंगा स्नान के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़, विरोध में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जमकर चले लाठी-डंडे
– फोटो : अमर उजाला
नरवल के सेमरझाल गांव में भागवत कथा समापन होने के बाद रविवार को कलश विसर्जन के लिए ड्योढ़ी घाट गई महिलाओं से गंगास्नान के दौरान युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। गांव के राजकुमार ने बताया कि नौ दिन से चल रही कथा के समापन के बाद गांव के सभी लोग अपनी परिवार की महिलाओं और युवतियों के साथ कलश विसर्जन के लिए ड्योढी घाट गंगा स्नान करने आए थे।
इसी दौरान वहां पर पहले से स्नान कर रहे कुछ युवकों ने गंगा स्नान करने के लिए नीचे उतरी महिलाओं को देखकर अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिलाओं और युवतियों के कपड़े घसीटकर छेड़खानी करने लगे। तभी गांव के कामता और राकेश समेत अन्य लोगों ने विरोध किया तो आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। राकेश और कामता के सिर तथा शरीर पर गहरी चोटें आ गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इंसपेक्टर महाराजपुर संजय कुमार पांडेय ने बताया तहरीर के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वीडियो से आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।