न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 15 Jun 2025 10:21 PM IST

Kanpur News: गंगा स्नान के दौरान महिलाओं से हुई छेड़छाड़ के विरोध में लाठी-डंडे चले। घटना ड्योढ़ीघाट की है।


Kanpur: Women molested during Ganga bath, lathi-charge in protest, video goes viral

जमकर चले लाठी-डंडे
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


नरवल के सेमरझाल गांव में भागवत कथा समापन होने के बाद रविवार को कलश विसर्जन के लिए ड्योढ़ी घाट गई महिलाओं से गंगास्नान के दौरान युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। गांव के राजकुमार ने बताया कि नौ दिन से चल रही कथा के समापन के बाद गांव के सभी लोग अपनी परिवार की महिलाओं और युवतियों के साथ कलश विसर्जन के लिए ड्योढी घाट गंगा स्नान करने आए थे।

Trending Videos

इसी दौरान वहां पर पहले से स्नान कर रहे कुछ युवकों ने गंगा स्नान करने के लिए नीचे उतरी महिलाओं को देखकर अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिलाओं और युवतियों के कपड़े घसीटकर छेड़खानी करने लगे। तभी गांव के कामता और राकेश समेत अन्य लोगों ने विरोध किया तो आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। राकेश और कामता के सिर तथा शरीर पर गहरी चोटें आ गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इंसपेक्टर महाराजपुर संजय कुमार पांडेय ने बताया तहरीर के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वीडियो से आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *