

{“_id”:”684f2f245e09539c770ef9c2″,”slug”:”old-man-found-dead-in-the-room-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1251595-2025-06-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: कमरे में मृत मिला वृद्ध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। हुसैनगंज में रविवार दोपहर डायमंड डेरी कॉलोनी निवासी निजी कर्मचारी ओम प्रकाश (65) का कमरे में शव मिला। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता के मुताबिक पड़ोसियों को ओम प्रकाश के मकान से दुर्गंध आ रही थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस को गेट अंदर से बंद मिला। वृद्ध के छोटे भाई राम बाबू को सूचना दी गई। उनकी मौजूदगी में पुलिस गेट तोड़कर अंदर पहुंची तो देखा कि बेड के किनारे ओम प्रकाश मृत पड़े थे। शव दो दिन पुराना लगा रहा था। इंस्पेक्टर के मुताबिक राम बाबू ने बताया कि ओमप्रकाश की पत्नी व बेटी एससी एसटी एक्ट के केस में जिला कारागार में बंद हैं।