{“_id”:”67ed3b442ebadff056004262″,”slug”:”kanpur-youtuber-s-body-found-hanging-from-a-tree-14-days-before-his-wedding-2025-04-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला यूट्यूबर का शव, मातम में बदली खुशियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 02 Apr 2025 11:11 PM IST
Kanpur News: शादी से 14 दिन युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बिठूर थानाक्षेत्र की है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
हर्षित शुक्ला की फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिठूर थानाक्षेत्र के तिवारीपुर में शादी से 14 दिन पहले एक यूट्यूबर ने फंदे से लटककर जान दे दी। बुधवार सुबह उसका शव घर से 200 मीटर दूर पेड़ पर लटकता मिला। परिजनों ने अज्ञात पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। पुलिस ने युवक का मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।
Trending Videos
तिवारीपुर निवासी दूध व्यापारी रमाशंकर शुक्ला के परिवार में पत्नी सुनीता व दो बेटे हर्षित शुक्ला (25), शिवम उर्फ टिंकू व एक बेटी वंदना है। पिता के अनुसार हर्षित एक यूट्यूब चैनल में वीडियो जर्नलिस्ट था। हाल ही में हर्षित की शादी सचेंडी थानाक्षेत्र के सुरार गांव निवासी युवती के साथ तय हुई थी। 16 अप्रैल को बारात जानी थी जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई थीं। बुधवार सुबह करीब सात बजे हर्षित के मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से कॉल आई। इसके बाद वह घर में मोबाइल छोड़कर बिन बताए निकल गया था। सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने घर से 200 मीटर दूर स्थित पेड़ पर हर्षित के फंदे पर लटके होने की सूचना दी। सूचना पर घर में कोहराम मच गया। फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए। परिजनों ने अज्ञात पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है। हालांकि कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है। युवक के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है जिससे पता चल सके कि लास्ट काॅल किसकी थी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – अभिषेक पांडेय, एसीपी कल्याणपुर