Kanwar Yatra starts

सिकन्द्राराऊ रोड पर कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा में लगी पुलिस
– फोटो : पुलिस

विस्तार


महाशिवरात्रि का पर्व दो दिन बाद मनाया जाएगा। मथुरा-बरेली राजमार्ग पर कांवड़ियों का आवागमन होना शुरू हो गया है। 23 फरवरी से सड़कों पर कांवड़ियों की आवाजाही होने लगी। उनकी सेवा के शिविर भी शुरू हो गए हैं। 

Trending Videos

मथुरा-बरेली राजमार्ग पर कासगंज व मथुरा की ओर शिविर लगाए जाने लगे हैं। 23 फरवरी सुबह से सड़कों पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ गई। कई समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं की ओर से पूरे दिन शिविर लगाए जाने का काम किया गया। इन शिविरों में कार्यकर्ताओं द्वारा हर मुमकिन सुविधा दिए जाने की कोशिश की जा रही है। शिविर में खाने पीने की वस्तुओं के साथ रजाई गद्दे भी लगाए जा रहे हैं। कई शिविरों में तो नहाने  की भी सुविधा दी जा रही है। जहां गर्म पानी भी मुहैया कराया जाएगा। 

चिकित्सीय सुविधा भी देने की कोशिश

समाजसेवी संगठनों की ओर से शिविरों में दर्द की सामान्य दवाओं को रखा जा रहा है। चिकित्सकों को भी उपचार के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। कांवड़ सेवा के लिए सोशल मीडिया पर समूह बनाए गए हैं। इनके माध्यम से सेवादारों को आमंत्रण दिया जा रहा है। सेवादारों को समूह के माध्यम से समय-समय पर बुलाया जाएगा, ताकि शिविरों में आराम कर सकें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *