करहल उपचुनाव मतदान के दौरान दलित युवती की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि सपा को वोट न देने पर उसकी जान ले ली गई। पहले शराब पिलाई, फिर उसके साथ दरिंदगी की गई। इसके बाद बेरहमी से युवती का कत्ल कर दिया गया।

{“_id”:”673ea9fe00d822822b0265fd”,”slug”:”karhal-girl-murder-case-drink-alcohol-then-scratched-her-body-family-allege-killed-for-voting-for-sp-2024-11-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”करहल हत्याकांड: प्रशांत यादव के घर मिलीं युवती की चप्पलें…पत्नी को किया फोन, ऑडियो से हुआ बड़ा खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एसपी मैनपुरी
– फोटो : संवाद
मैनपुरी के कस्बा करह के मोहल्ला जाटवान निवासी युवती की हत्या के मामले में एक ऑडियो भी मिला है। इस ऑडियो में आरोपी प्रशांत यादव ने अपनी पत्नी से बात करते हुए सुनाई दे रहा है। वो युवती की चप्पलें जो घर में रह गईं थीं, उन्हें फेंकने की बात कह रहा है। ये चप्पलें आरोपी के घर में बने कार्यालय में थीं। बताया गया है यहीं पर पहले युवती को ले जाकर शराब पिलाई। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। इसका ऑडियो भी मृतका के परिजन के पास मौजूद है। पुलिस सभी तथ्यों पर गहनता से जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।