करहल उपचुनाव मतदान के दौरान दलित युवती की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि सपा को वोट न देने पर उसकी जान ले ली गई। पहले शराब पिलाई, फिर उसके साथ दरिंदगी की गई। इसके बाद बेरहमी  से युवती का कत्ल कर दिया गया।  

 


loader

Karhal girl murder case: drink alcohol then scratched her body Family allege killed for voting for SP

एसपी मैनपुरी
– फोटो : संवाद



विस्तार


मैनपुरी के कस्बा करह के मोहल्ला जाटवान निवासी युवती की हत्या के मामले में एक ऑडियो भी मिला है। इस ऑडियो में आरोपी प्रशांत यादव ने अपनी पत्नी से बात करते हुए सुनाई दे रहा है। वो युवती की चप्पलें जो घर में रह गईं थीं, उन्हें फेंकने की बात कह रहा है। ये चप्पलें आरोपी के घर में बने कार्यालय में थीं। बताया गया है यहीं पर पहले युवती को ले जाकर शराब पिलाई। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। इसका ऑडियो भी मृतका के परिजन के पास मौजूद है। पुलिस सभी तथ्यों पर गहनता से जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *