संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 15 Nov 2024 11:41 PM IST

loader

Kasganj's air is becoming poisonous, AQI reached 207



कासगंज। जिले की हवा जहरीली होती जा रही है। एक्यूआई 207 के स्तर तक पहुंच गया। इससे सांस रोगियों की दिक्कत बढ़ गई। अन्य लोग भी सांस व आंखों में जलन महसूस करते देखे गए।

जिले में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। सुबह के समय वातावरण में काफी धुंध रही। इससे प्रदूषण बढ़ गया। लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन की समस्या होने लगी।

जिला अस्पताल में गुरुनानक जयंती अवकाश के चलते सुबह 11 बजे तक 609 पर्चे बने। इनमें 146 मरीज बुखार के आए। बुखार पीड़ित मरीजों की जांच की गई। इनमें तीन मरीज टाइफाइड के निकले जबकि 84 मरीजों ने सांस की समस्या बताई। इनमें 26 बच्चे शामिल रहे। 22 मरीज डायरिया की शिकायत लेकर पहुंचे। 40 मरीजों ने आंखों से जुडी समस्याएं बताई। जबकि पिछले 15 दिनों में सांस के रोगियों की संख्या लगभग दोगुनी हो चुकी है। सीएमएस डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि दिवाली से पूर्व अस्पताल में करीब 100 मरीज प्रतिदिन आ रहे थे। जबकि अब प्रतिदिन 200 से 250 मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। इन्हें मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *