
यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ट्वीट किया जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
उपमुख्यमंत्री व्रजेश पाठक झांसी के लिए रवाना किया गया है
लगभग 16 बच्चों का इलाज चल रहा है
झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग, 10 बच्चों की मौत: NICU में भर्ती थे, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर, 37 बच्चों का किया गया रेस्क्यू….
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई। उनके शव निकाले जा चुके हैं। मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसा रात साढ़े बजे। NICU जल कर राख
