अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने शनिवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की छात्रा कृतिका कौशल ने 500 में से 493 अंक प्राप्त कर टॉप किया। लखनऊ की रिम्शा जफर खान ने 491 अंक लाकर दूसरा और जोया बशीर ने 490 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
Trending Videos
टॉप-10 में 17 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई। इनमें 13 बेटियां शामिल हैं। इस साल टॉपर का रिकॉर्ड टूटा है। कृतिका ने रिकॉर्ड 98.60 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है, जबकि 2024 में इफा इरशाद और विदाद जमील ने 96.80 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुजीबुल्लाह जुबैरी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 3091 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें 1386 छात्राएं और 1705 छात्र थे। स्कूल शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर असफर अली खान ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।