{“_id”:”67b977aae232db2dcf0b720d”,”slug”:”lakhs-of-rupees-deposited-into-the-bank-accounts-fir-lodged-on-suspicion-of-hawala-transactions-in-bareilly-2025-02-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: दो लोगों के बैंक खातों में आए लाखों रुपये, हवाला की आशंका पर रिपोर्ट; हो सकता है बड़ा खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली निवासी दो लोगों के खातों में संदिग्ध तरीके से करीब 14 लाख रुपये का लेनदेन किया गया। इन खातों के बारे में वित्त मंत्रालय से पुलिस को मिली संदेहास्पद लेनदेन की रिपोर्ट के बाद सीओ तृतीय ने जांच की। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Trending Videos
रामगंगा नगर कॉलोनी निवासी अलफिया और प्रेम सिंह के खातों के बारे में वित्त मंत्रालय की ओर से एसएसपी बरेली को रिपोर्ट भेजी गई। रुपये का स्रोत संदिग्ध होने पर एसएसपी ने सीओ तृतीय से जांच कराई तो पता लगा कि प्रेमसिंह के खाते में साइबर ठगी के दो से तीन ट्रांजेक्शन हुए हैं। रकम करीब चार लाख है। जिनके खाते से रकम आई थी, उनसे पूछताछ में पुष्टि के बाद इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
वहीं अलफिया नाम की महिला उस पते पर नहीं मिली जो रिकॉर्ड में दर्ज था। दो साल से इस खाते में नया लेनदेन नहीं हुआ है लेकिन 2022 में खाते में करीब दस लाख का लेनदेन हुआ है। इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज कर रुपये के स्रोत की जांच की जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि दोनों खातों का इस्तेमाल कालेधन को सफेद में करने के लिए किया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है। टीम दोनों खातों में हुए लेनदेन की जांच करेगी और नेटवर्क की तलाश करेगी।